भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। ग्राम रतनपुरी में राज्य योजना के अंतर्गत डेढ़ किमी सड़कों के निर्माण का विधायक राजकुमार ठुकराल ने नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक राजकुमार ठुकराल का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत करते हुए सड़क निर्माण के लिए आभार व्यक्त किया।
विधायक ठुकराल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में विकास की गति रूकने नहीं दी जायेगी। ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों के निर्माण के साथ साथ अन्य बुनियादी सुविधायें मुहैया कराने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश बजाज, सरदार नौनिहाल सिंह, सरदार कृपाल सिंह, ग्राम प्रधान कमलजीत कौर, मंथल सिंह, शेर सिंह, बालक सिंह, ग्राम प्रधान नबी जान, मनोज कुमार, जितेंद्र कुमार, सरदार दिलीप सिंह मक्कड़, कुलविंदर सिंह, गुरबचन सिंह, हरभजन सिंह, विनोद सेठी, गुरुवार सिंह, मुकेश कुमार, हरपाल सिंह, जितेंद्र पाल आदि सहित तमाम लोग मौजूद थे।