भोंपूराम खबरी,गदरपुर। राइस मिल में राजमिस्त्री का काम कर रहा एक युवक विद्युत लाइन के संपर्क में आने से गंभीर रूप से झुलस गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसके गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम कुंदन नगर स्थित हरिओम इंडस्ट्रीज में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मिल में राजमिस्त्री का काम कर रहा एक युवक विधुत लाइन की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया। जिसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर पहुंचाया गया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। गंभीर रूप से झुलसे युवक ने अपना नाम अरुण ढाली पुत्र गुरु पद ढाली निवासी सुंदरपुर बताया। घायल युवक के भाई ने बताया कि उसका भाई हरि ओम इंडस्ट्रीज में बने ऑफिस की छत के ऊपर राजमिस्त्री का काम कर रहा था कि तभी अचानक वहां से गुजर रही विद्युत लाइन की चपेट में आ गया जिससे झुलस कर वह नीचे गिर गया आनन-फानन में मिल कर्मियों द्वारा अरुण ढाली को अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।