भोंपूराम खबरी। किसान आंदोलन के बड़े नेता, भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत पर स्याही फेंक कर जो कृत्य किया गया है बेहद निंदनीय है। बाजवा ने कहा कि यह सिर्फ एक किसान नेता को हतोत्साहित करने का प्रयास मात्र नहीं है जबकि पूरे देश के किसानों मजदूरों को तानाशाही का संदेश देने का प्रयास है।सत्तारूढ़ सरकार को राकेश टिकैत की सुरक्षा व्यवस्था की चिंता करनी चाहिए थी भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत लगातार किसानों मजदूरों की लड़ाई लड़ रहे हैं जिससे कि वह भाजपा सरकार के आंखों की किरकिरी बने हुए हैं। सरकार तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर किसानों मजदूरों की शक्ति को तोड़ना चाहती है जिसे पूरे देश के मजदूर किसान समझ चुके हैं।सरकार अपनी हरकतों से बाज ना आई तो किसान मजदूर सड़कों पर उतरेंगे और मुंह तोड़ जवाब देंगे।