भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर, आजादी के 75 वें वर्ष को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में पूरे देश में मनाया जा रहा है प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर घर- घर तिरंगा कार्यक्रम अभियान का आरंभ को प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक भारत भूषण चुघ , उत्तरी मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह ,मंडल उपाध्यक्ष रोशन अरोरा , पार्षद राजेश जग्गा ने संयुक्त रूप से वार्ड न.1 फुलसुंगी से आरंभ किया l इस दौरान भारत भूषण चुघ ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारी आन – बान और शान का प्रतीक है इस तिरंगे की खातिर लाखों शहीदों ने अपनी जान कुर्बान कर दी l श्री चुघ ने कहा की हर घर तिरंगा अभियान के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और जनभागीदारी की भावना से आजादी का अमृत महोत्सव मनाना है श्री चुघ ने 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने हेतु सभी से निवेदन किया l
वहीं मण्डल अध्यक्ष राकेश सिंह एवं मण्डल उपाध्यक्ष रोशन अरोरा ने कहा कि पूरे देश की देशभक्ति और एकता को दर्शाने के लिए स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े विभिन्न स्थानों पर जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों को शामिल करने वाले विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज को फहराये जाने के नियम से भी अवगत करवाया l
इस दौरान इस दौरान आशीष छाबड़ा, पंडित अशोक शर्मा, चिमन लाल खुराना, अनिल छाबड़ा, राकेश कालरा, राकेश छाबड़ा,शिव छाबड़ा, सुनील कालरा, अरुण नारंग, सचिन छाबड़ा,सुनील चुघ, वीरभान छाबड़ा, संजीव छाबड़ा, श्रवण कालरा, रमन नारंग, हैप्पी छाबड़ा, रवि छाबड़ा, प्रवीण छाबड़ा टीटू, मिट्ठू सिंह, राहुल छाबड़ा,अरुण खुराना, नोनी छाबड़ा, शांति प्रकाश रेल्हन, गुलशन शर्मा, नरेश शर्मा लोग उपस्थित रहे l