भोंपूराम खबरी। कालाढूँगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पवलगड़ गाँव मे स्थित बक सेंड रिसोर्ट में एक कर्मचारी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी।मृतक रिसोर्ट में कुक का कार्य करता था।मृतक के भाई ने रिसोर्ट स्वामी उसके मैनेजर और कर्मचारियों पर हत्या का आरोप लगाया है।वही।मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जाँच में जुट गई है। घटना बुधवार रात की बताई जा रही है रिसोर्ट में कुक का कार्य करने वाले 54 वर्षीय गिरीश चन्द्र त्रिपाठी की किसी अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से गोद कर मौत के घाट उतार दिया।सूचना पाकर रिसोर्ट पहुँची पुलिस ने शव किचन से बरामद किया।शव को सीमेंट के खाली बैगों से ढका हुआ था।वही अपर पुलिसअधीक्षक हरवंश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।रिसोर्ट के मैनेजर और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।बहुत जल्दी ही हत्या का खुलासा किया जायेगा।