भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। श्री सदगुरू नारायण महाराज (आण्णा) द्वारा आयोजित भव्य श्री दत्त महाराज(विष्णु भगवान) जी की शोभा यात्रा में विधायक शिव अरोरा ने सहभागिता कर गुरुजी महाराज के चरणों मे नमन कर समस्त क्षेत्रवासियों के कल्याण एव रुद्रपुर के विकास के लिये कामना। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा रुद्रपुर में आयोजित भव्य दिव्य विष्णु भगवान की शोभायात्रा में शामिल होकर ह्रदय में ईश्वरीय शक्ति की अनुभूति हुई एव विष्णु भगवान की विशाल प्रतिमा के दर्शन कर अंतरमन को प्रसनता मिली। विधायक शिव अरोरा ने कहा विगत काफी दिनों से लगातार प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के लिये रिक्त हुई चंपावत सीट पर उपचुनाव के मध्यनजर टनकपुर मण्डल की जिम्मेदारी के चलते अधिकांश समय उपचुनाव के प्रचार व योजना रचना में बीत रहा है। जिसके चलते बीच बीच मे समय मिलने पर रुद्रपुर विधानसभा के कार्यक्रम में शामिल होना हो रहा है जिसके चलते शोभायात्रा में शामिल होना हुआ । विधायक शिव अरोरा ने भव्य दिव्य शोभायात्रा को आयोजन करने वाले आयोजनकर्ता को बधाई देते हुए समस्त क्षेत्र वासियो पर श्री विष्णु भगवान की कृपा बनी रहे ऐसी प्रभु से कामना की। इस दौरान उत्तम दत्ता, मेयर रामपाल, प्रीत ग्रोवर, मोहित कक्कड़, योगेश वर्मा, विकास सागर, सुनील सागर, कन्नू गुम्बर, सोनू वर्मा, अरविंद गंगवार आदि लोग मौजूद रहे।