रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन ने लगाए 100 पौधे

भोंपराम खबरी।  रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन के ग्रीन सिटी क्लीन सिटी अभियान के तहत राजकीय बालिका इंटर कालेज फाजलपुर में 100 पौधे लगाए गए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) डॉक्टर ललित नारायण मिश्रा ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण, संवर्धन और विकास का संकल्प लेते हुए सभी प्रकृति से प्रेम करें और पेड़ लगाएं।

अभियान के दौरान आम,लीची, नींबू,नीम, पुत्रजीवा,गुलमोहर आदि प्रजातियों के पौधे लगाए गए।अपर जिलाधिकारी डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि हरी भरी धरती, स्वच्छ वातावरण एवं आविरल निर्मल व प्रदूषण मुक्त नदियां प्रत्येक व्यक्ति की गरिमा पूर्ण जीवन के लिए आवश्यक है। हम सभी को अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए इन्हें सुरक्षित रखना होगा ताकि आने वाली पीढ़ी को सौंपा जा सके।

जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि मनुष्य के जीवन के लिए सबसे जरूरी चीज ऑक्सीजन है। पेड़ पौधे ही हमारे लिए ऑक्सीजन पैदा करते हैं। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर हम पर्यावरण को संतुलित रख सकते हैं।अभियान में एनसीसी 78 यूके बटालियन के तीस कैडेट्स ने भी श्रमदान किया।

वृक्षारोपण अभियान में फाउंडेशन अध्यक्ष विजय आहूजा, एनसीसी बटालियन के कैप्टन डॉक्टर शलभ गुप्ता,सुनील आर्य,मोहन उपाध्याय,आलोक जैन,रविंद्र सिंह, मुनिन्दर सिंह,पप्पू मिश्रा,संदीप भट्ट,मोहन राम,सर्वजीत सिंह,अजमेर सिंह बहल, चंद्र कला राय,नीलम कांडपाल,सुमन मिश्रा,प्रधानाचार्य पार्वती देवी सीनियर अंडर ऑफिसर प्रतीक कौशिक , रंजू, अंडर ऑफिसर शिव प्रताप, सोनिया मेहर , खुशबू , सुमित, महेंद्र पाल, आदित्य, नानकी, उर्वशी, शिवांगी, माया, अजमीन , राखी, सिमरन, पायल, नेहा, आलोक , ऋतिक, उदित, आलोक, अंकित , रमनदीप, राहुल, अभिषेक कुमार, अजय, अभिषेक, कमल, ब्रिजेश, गौरव, ललित तथा मोहित भट्ट आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *