भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। बेखौफ हो चले अपराधियों से निपटने के लिए ऊधमसिंहनगर नगर पुलिस भी यूपी के बुल्डोजर बाबा की तरह सख्त हो गयी। रुद्रपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी के अवैध मकान और गोदाम को पुलिस ने बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। उत्तराखंड में अपराधियों के खिलाफ यह पहली बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। पुलिस के आचनक बुल्डोजर चलाने से अपराधियों में खलबली मच गयी है।
गौरतलब है कि सुभाष कालौनी निवासी सद्दाम की पिछले सप्ताह हत्या हो गयी थी। हत्याकांड में पांच लोगों का नाम समाने आया था, जिसमें मुख्य आरोपी नबाब का बड़ी निवासी सुभाष कालौनी बताया जा रहा था, नबाव की आज ही गिरफ्तार भी हुई थी, बताया जाता कि नबाब का गोदाम और मकान दोनों सरकारी जमीन पर बने हुए थे।आज दोपहर बाद एसडीएम प्रत्यूष मिश्रा ,सीओं अभय सिंह ने पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचकर नबाब का गोदाम और मकान दोनों ध्वस्त करा दिया। हत्याकांड के आरोपी के घर जेसीबी गरजने से अपराधियों में खलबली मची हुई है।आपको बता कि पिछले कुछ दिनों से जिले में अपराधियों ने जमकर गदर मचाया है। जिसके चलते प्रशासन को यह कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी पहले ही अपराधियों को बुल्डोजर चलाने की चेतावनी दे चुके हैं।