भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। रुद्रपुर महानगर के दो वार्डों में होने जा रहे उपचुनाव में प्रत्याशी चयन में कांग्रेस ने भाजपा को पटखनी दे दी है। पार्टी ने वार्ड 36 जितेन्द्र कुमार और 13 अफजाल को टिकट दिया है। पार्टी के नेताओं ने दोनों वार्डों से घोषणा प्रत्याशियों का फूल मालाओं से स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हिमांशु गाबा, कांग्रेस श्रमिक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सीपी शर्मा, अनिल शर्मा समेत तमाम पार्टी नेता मौजूद थे