भोंपूराम खबरी। ऊधमसिंहनगर के खटीमा सुरई रेंज मे वन विभाग टीम के साथ अभद्रता करने, गालीगलौज व जान से मारने की धमकी देने वाले चार युवकों को वन कर्मियों ने पकड़ कर झनकईया पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने डिप्टी रेंजर की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
डिप्टी रेंजर सुखदेव मुनि ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह सुरई वन रेंज अधिकारी सुधीर कुमार, खटीमा रेंज अधिकारी राजेंद्र सिंह मनराल, किलपूरा रेंजर जीवन चंद्र उप्रेती, डिप्टी रेंजर सतीश चंद्र रिखाड़ी, रामेश्वर दयाल वर्मा, नरायन सिंह के साथ रविवार देर शाम बग्घा कक्ष संख्या 49बी में गश्त पर थे। इसी बीच 4 व्यक्ति शारदा नहर के किनारे बैठकर शराब आदि का सेवन कर रहे थे। वर्तमान में जंगली बाघ का आतंक मचा हुआ है। विगत 15 दिनों के भीतर बाघ ने दो व्यक्तियों का शिकार कर दिया गया था। इस बात को लेकर नहर किनारे बैठे लोगों से शराब पीने से मना किया तो उनके द्वारा उनके साथ बदतमीजी करने के साथ गालीगलौज करने के बाद जान से मारने की धमकी देने लगे। मना करने पर उक्त लोगों ने टीम पर हमलावर हो गए और सरकारी कार्य पर बाधा पहुंचायी। वर्तमान में अग्निकाल चल रहा है जो भारतीय वन अधिनियम की धारा 26(च) के तहत आरक्षित वन क्षेत्र में इस तरह का कार्य निषेध है। जिस पर वन विभाग की टीम ने चारों आरोपियो को दबोच लिया। वन विभाग टीम ने पकड़े गए आरोपी हसन आरिफ एवं यासिन निवासी ग्राम उल्कारी ढकिया वाला न्यूरिया(पीलीभीत), फिरोज निवासी न्यूरिया हुसैनपुर न्यूरिया व फैज खां निवासी पीलीभीत शहर को झनकईया पुलिस के सुपूर्द कर दिया तथा आरोपियों वाहन संख्या यूके06एएफ-5002 को कब्जे में लेकर सुरई विश्राम गृह में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है। इधर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 186, 332, 353, 504, 506 एवं भारतीय वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिय