विद्युत कर्मचारी द्वारा गबन कर दिये गए 13.4 लाख रुपये

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। विद्युत कर्मचारी द्वारा विद्युत विभाग के साथ लाखों रुपये की धनराशि गबन का मामला सामने आया है, जहां विद्युत बिलों की वसूली राजस्व संग्रहकर्ता के पद पर तैनात पुष्पेन्द्र शर्मा ने करीब 13.4 लाख रुपये का गबन कर दिया और विभाग में फर्जी रसीद दिखाकर विद्युत विभाग को भी गुमराह किया।

बता दें पुष्पेन्द्र शर्मा विद्युत वितरण खण्ड कार्यालय गदरपुर में विद्युत बिलों की वसूली राजस्व संग्रहकर्ता के पद पर तैनात हैं, जो निरंतर प्रतिदिन विद्युत बिलों को जमा करने का कार्य करते हैं। जिसके बाद जमा धनराशि की रसीद विभाग को उपलब्ध कराते हैं।

इसी क्रम में पुष्पेन्द्र शर्मा द्वारा 20 जून से 25 जून तक बैंक में धनराशि जमा कराने की रसीद विभाग को सौंपी गई थी। जिसपर अधीशासी अभियंता द्वारा पुष्पेन्द्र शर्मा से स्पष्टीकरण मांगा गया कि 20 जून से 25 जून तक बैंक में क्रमशः 327115 रुपये, 389900 रुपये, 237385 रुपये, 48000 रुपये, 152580 रुपये व 83560 रुपये (कुल 13.4 लाख रुपये) विभागीय खाता बैंक ऑफ बड़ौदा गदरपुर में जमा कराई गई थी, जो बैंक खाते में जमा नहीं हुई। जिसके सत्यापन हेतु विभाग द्वारा पुष्पेन्द्र शर्मा व बैंक को पत्र लिखा गया। जिस संबंध में बैंक द्वारा बताया गया की उक्त धनराशि बैंक में जमा नहीं हुई है और कोई रसीद भी बैंक द्वारा नहीं जारी की गई है। जिसमें विभाग ने पाया कि पुष्पेन्द्र शर्मा द्वारा विभाग में जमा की गई रसीद पूर्ण रुप से फर्जी है। विभाग के अधिकारियों को शक है कि पूरे मामले में पुष्पेन्द्र शर्मा समेत अन्य लोग भी शामिल हैं। पूरे मामले में विभाग ने पुष्पेन्द्र शर्मा व साजिशकर्ताओं समेत बैंक कर्मचारियों पर भी पुलिस से जांच की गुहार लगाई है, जिससे ज्ञात हो सके कि उक्त राशि गबन मामले में कौन कौन शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *