भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सोमवार को विधायक पद की शपथ ली. सीएम धामी ने विधानसभा में विधायक पद की शपथ ली .वे बीते दिनों चंपावत विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं. उन्होंने इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी को 55 हजार से अधिक मतों से हराकर जीत दर्ज की है। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा सदस्य की शपथ ग्रहण की । चम्पावत विधायक से उप चुनाव की प्रचंड बहुमत से जीत हासिल कर आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को विधानसभा सदस्यता की शपथ दिलाई ।