भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। पिछले दिनों ट्रांजिट कैंप में हुए गैस रिसाव के पीड़ितों और उत्तम नगर में हुए सड़क हादसे में घायलों का पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और विधायक तिलक राज बेहड़ ने आज जिला अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना। उन्होंने सभी पीड़ितों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया तथा शासन प्रशासन से भी मदद दिलाने का भरोसा दिलाया व् राज्य सरकार से पीड़ितों को मुआवजा देने कि मांग कि।
बताते चलें कि गत दिनों उत्तम नगर में एक सड़क हादसे में कई श्रद्धालुऔ की मौत हो गई थी और कई श्रद्धालु घायल हो गए थे और वहीं गत दिवस ट्रांजिट कैंप में गैस रिसाव के कारण कई लोग इसकी चपेट में आ गए थे ।जिसमें पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी शामिल थे। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था। जिसकी जानकारी मिलने पर आज विधायक बेहड़ जिला अस्पताल पहुंचे और सभी पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की तत्काल कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया लेकिन स्वयं अधिकारी भी गैस रिसाव की चपेट में आ गए। उन्होंने सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की तथा जिला अस्पताल के चिकित्सकों से भी वार्ता की ।इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्षा मीना शर्मा, अनिल शर्मा, डॉ आर के सिन्हा, सौरव बेहड़, सोनू चौहान, आदि मौजोद थे।