भोंपूराम खबरी।आज चूल्हा मॉडर्न ढाबा का उदघाटन रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा की धर्मपत्नी डॉ सीमा अरोरा द्वारा फीता काटकर किया गया इस दौरान विधायक प्रतिनिधि प्रीत ग्रोवर भी मौजूद रहे। डॉ सीमा अरोरा ने प्रतिष्ठान स्वामी अक्षय व मोहित मित्तल को आधुनिक सुविधाओं से निर्मित प्रतिष्ठान की शुभकामनाएं दी । आज के युवाओं के लिये यह आकषर्ण का केंद्र बने ऐसी शुभकामनाएं दी । इससे पूर्व प्रतिष्ठान स्वामी द्वारा डॉ सीमा अरोरा का बुके भेट कर स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान पप्पल अरोरा, मनोज मदान, विक्की घई, सुनील यादव, मयंक कक्कड़, ज्योति सिंह,हिमांशु, नमन, किरन विर्क, कन्नू गुम्बर आदि लोग मौजूद रहे।