भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा पहुँचे निर्माणाधीन नवीन बस स्टैंड ।जहाँ निर्माण कार्य से स्थानीय नागरिकों को हो रही विभिन्न समस्याओं का निरीक्षण किया एव स्थानीय प्रशासन एव संबंधित अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से स्पष्ट निर्देशित किया कि उक्त निर्माण से बस स्टैंड के आस पास रहने वाले परिवारों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो और निर्माण कार्य से उसके साथ लगने वाले घरों को कोई नुकसान न हो । विधायक शिव अरोरा ने मौके पर ठेकेदार को को बुलाकर स्पष्ठ किया स्थानीय नागरिकों के हितों को प्राथमिकता देते हुए उनके हितों को कोई नुकसान न हो सुनिश्चित कर ले अगर उक्त निर्माण से किसी भी प्रकार का नुकसान परिवारों होता है तो उसकी जिम्मेदारी ठेकेदार की होगी। विधायक शिव अरोरा ने सभी दरियानगरवासियो को आश्वस्त किया कि की उक्त निर्माण से आपको किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई नही आने दी जायेगी और आप सभी के सेवा में सदैव तत्पर है । वही विधायक शिव अरोरा ने ठेकेदार को नवीन बस स्टैंड के निर्माण कार्य मे तेजी लाने को कहा जिससे आस पास के परिवारों को कोई समस्या न आये और बरसात से पहले बुनियादी ढांचा तैयार कर लिया जाये । इस दौरान हरदेव सिंह, रजत कुमार, मोहित कक्कड़, मयंक कक्कड़, नंदलाल,कन्नू गुम्बर व स्थानीय लोग मौजूद रहे।