भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर । ग्रामसभा खटोला के राधकन्तपुर , मोतीपुर में विधायक शिव अरोरा ने आपदा राहत चैक वितरित किये। मई माह में आये आंधी तूफान से प्रभावित जरूरतमन्द लोगों को आर्थिक सहायता हेतु आपदा राहत चैक वितरण किये गये। आपको बता दे इससे पूर्व भी विधायक शिव अरोरा ने अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में आपदा प्रभावित लोगों को राहत चैक वितरित किये थे । उसी क्रम में एक बार फिर ग्रामसभा खटोला के राधकन्तपुर ओर मोतीपुर में आर्थिक सहायता चेक वितरण किये गये । विधायक शिव अरोरा ने कहा हमारा प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगो तक पहुँचे जिसे हर व्यक्ति का पक्का मकान हो और हर वर्ष आंधी तूफान से होने वाले नुकसान का प्रभाव ग्रामीण क्षेत्र के लोगो पर कम हो।निश्चित रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ काफी लोगो को मिला है और भविष्य ने भी जो भी परिवार इस योजना अंतर्गत आते हैं उनको भी इसका लाभ दिलवाया जायेगा । इस दौरान पूर्व दर्जा मंत्री सुरेश परिहार, जिला अध्यक्ष विवेक सक्सेना, अमित नारंग, जगदीश विश्वास, हरीश भट्ट, आयुष चिल्लाना, हरि हलदार, गोविंद मण्डल, असित राय, विजय बहादुर,विजय शंकर आदि लोग मौजूद रहे।