भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रुद्रपुर विधानसभा के भिन्न भिन्न क्षेत्रो में आयोजित कृष्ण जन्ममहोत्सव कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने अनेको मंदिरों व विधानसभा में आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने जन्माष्टमी के अवसर पर नवरंग वाटिका में आयोजित कृष्ण भजन संध्या में भगवान के भजनों का गुणगान किया। वही एलाइंस कालोनी में आयोजित रंगा कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया वही विधायक शिव अरोरा ने आवास विकास स्थित शिव शक्ति मन्दिर में जन्माष्टमी के अवसर ओर बनाई गई सबसे आकर्षक केदारनाथ यात्रा स्थल व केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की इस दौरान मन्दिर कमेटी द्वारा विधायक को भगवान की प्रतिमा भेट कर समानित किया गया। वही कौशल्या एनकेलव में आयोजित कृष्ण रासलीला कार्यक्रम में विधायक शिव अरोरा शामिल हुए और साथ ही साथ गड्डा कालोनी में मन्दिर में कृष्ण राधा के भव्य सरूप के दर्शन कर विधायक शिव अरोरा ने भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान लगातार कार्यक्रम के क्रम में विधायक शिव अरोरा ने खेड़ा ने कृष्ण जन्ममहोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर किया एव धृणासागर में बनाये गयीं बाल राधा कृष्ण के स्वरूप के दर्शन किये। कार्यक्रम के अंत मे भगवान कृष्ण के जन्ममहोत्सव के समय अग्रवाल धर्माशाला में आयोजित कृष्ण बनो प्रतियोगिता में बच्चो को समानित किया एव नन्ने नन्ने कृष्ण स्वरूप में बच्चो के साथ भगवान कृष्ण का केक काटकर जन्ममहोत्सव को मनाया । इस अवसर पर विधायक ने कहा कृष्ण भगवान के गीता के उपदेश आज भी देश कल्याण एव मनुष्य की तरक्की में सार्थक सिद्ध होते हैं भगवान कृष्ण ने हर युग मे लिये गये अवतार मानव कल्याण का मार्ग को प्रशस्त किया । विधायक शिव अरोरा ने भगवान की आराधना करते हुए कामना की रुद्रपुर पर उनकी कृपा बनी रहे हमारा क्षेत्र विकास के मार्ग पर आगे बढे। इस दौरान इस्कॉन संस्था द्वारा सिटी क्लब में आयोजित कृष्ण सन्ध्या में विधायक शिव अरोरा ने हरे राम हरे कृष्ण के भजन पर थिरकते हुए भजन संध्या का आनद लिया व भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना की। इस दौरान अशोक सिंघल, मनीष अग्रवाल, दिवाकर पांडेय, मेयर रामपाल, राजकुमार चौधरी, राजकुमार मुंजाल, राजेश डाबर, सीमा अरोरा, संजय जुनेजा, पवन वर्मा, राजेश बंसल, नितेश गुप्ता, उमेश पसरीचा, मनोज मदान, सतीश अरोरा, राजेश जग्गा, रीना जग्गा नरेश उप्रेती, राजेश कमरा, सौरव बेहड़, संतोष पाल, पिंटू पाल , संजय पाल, मयंक कक्कड़ व अन्य लोग मौजूद रहे।