विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र पंजीकरण सघन अभियान

भोंपूराम खबरी। दिव्यांग जनों के लिए भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना यूपीआईडी अथवा विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र लागू हो चुकी है इस विशिष्ट पहचान पत्र के द्वारा दिव्यांग जनों को सरकार से संबंधित सभी योजनाओं से जोड़ा जाना संभव हो पाएगा अतः सभी दिव्यांग जनों के लिए यह अनिवार्य है कि वह विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र अवश्य बनवाएं इस हेतु वह स्वयं यदि पढ़े लिखे हैं तो निकटवर्ती सहायक समाज कल्याण अधिकारी या आंगनवाड़ी कार्यकत्री से मिलकर यह प्रक्रिया प्रारंभ करें तथा प्रत्येक जिले में समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय के अतिरिक्त एक जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र(DDRC) संचालित किया जा रहा है जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का मुख्य कार्य दिव्यांग जनों के पुनर्वास की सभी गतिविधियां करना है विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र पंजीकरण करने में भी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की अहम भूमिका है जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के संबंधित अधिकारी से मिलकर यह प्रक्रिया निशुल्क की जा सकती है इसके अतिरिक्त ऐसी दिव्यांगजन जो ग्रामीण अथवा दूरस्थ क्षेत्रों में निवासरत है बह भी अपने निकटवर्ती कॉमन सर्विस सेंटर अथवा जन सेवा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा यह फार्म भर सकते हैं जिसमें मूल रूप से अपने दस्तावेजों को डाउनलोड कर आना ना भूलें मूल दस्तावेजों में जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांग प्रमाण पत्र आधार कार्ड एवं अन्य दिव्यांगजन की व्यक्तिगत जानकारी भरा जाना सुनिश्चित किया गया है अतः दिव्यांग जन एवं उनके परिवार जन के अतिरिक्त सभी सामाजिक सेवा संस्थान तथा सभी राजनीतिक माननीय पार्षदगण, प्रधान, वार्ड मेंबर, माननीय विधायक एवं सांसद महोदय अपनी एम भूमिका निभाकर प्रचार प्रसार कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

उत्तराखंड के प्रत्येक दिव्यांगजन को यह नितांत आवश्यक है कि वह अपना विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र जरूर पंजीकरण करा ले पंजीकरण के उपरांत यह प्रक्रिया जिला चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर वेरिफिकेशन हेतु जाती है तत्पश्चात भारत सरकार द्वारा निश्चित की गई एजेंसी द्वारा यह प्रमाण पत्र यूडी आईडी कार्ड दिव्यांगजन के दिए गए पते पर पहुंचा दिया जाता है यदि किसी दिव्यांग जन का यह पता गलत होता है तो वह अपने संबंधित जिला चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं क्योंकि यदि उनके पते पर यह नहीं पहुंचता तो जिला चिकित्सालय अधिकारी कार्यालय में पहुंचता है इसके अतिरिक्त किसी भी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप जिला दिव्यांग पुनर्वास अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं यह प्रत्येक जिले में आपको सहायता करेंगे।आज इसी के क्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी उधम सिंह नगर के निर्देशानुसार जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर द्वारा संजयनगर खेड़ा रूद्रपुर में निशुल्क UDID कार्ड बनाने के लिए कैम्प का आयोजन किया गया ।इस कैम्प में 42 दिव्यांग जन के विशिष्ठ पहचान पत्र (UDID) बनाए गए

जनहित में जारी विशेष जानकारी। सतीश कुमार चौहान नोडल अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र रुद्रपुर उधम सिंह नगर 9027108984 ,8171664887

One thought on “विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र पंजीकरण सघन अभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *