वेटलिफ्टिंग में खिलाड़ियों का बाद रहा लगाव: चुघ

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। आज न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि सम्पूर्ण देश में वेटलिफ्टिंग खेल के प्रति युवाओं का लगाव तेजी से बढ़ रहा है। राज्य स्तर के साथ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश के खिलाड़ी वेटलिफ्टिंग में नाम रोशन कर रहे हैं। यह बात डिसेबल स्पोर्टिंग सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष, जुजुत्सु एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष तथा वरिष्ठ भाजपा नेता समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने उत्तराखंड पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित तीसरी कुमाऊँ बेंच प्रेस एण्ड डेड लिफ्ट चेम्पियनशिप के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि शारीरिक हष्ट पुष्टता के लिए युवाओं का क्रेज वेटलिफ्टिंग के प्रति काफी ज्यादा हो गया है। जिसके मद्देनजर जिम की ओर युवा आकर्षित हो रहे हैं। श्री चुघ ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा वेटलिफ्टिंग के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए स्टेडियम में कई सुविधायें उपलब्ध कराई रही हैं वही उन्हें बेहतर प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है ताकि युवा वर्ग वेटलिफ्टिंग में आगे बढ़कर अपने क्षेत्र राज्य एवं देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजकों को बधाई देते हुए भविष्य में और अधिक युवाओं को इससे जोड़ने का आह्वान किया। श्री चुघ ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। तीसरी कुमाऊं बेंच प्रेस एण्ड डेड लिफ्ट चेम्पियनशिप का आयोजन नगर के बुल्स जिम मे जिला सचिव गौरव पाण्डेय एवम उतराखण्ड सँयुक्त सचिव उत्तराखंड पावर लिफ्टिंग अर्जुन गुलाटी द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें कुमाऊं सचिव पवन वर्मा, जिला सँयुक्त सचिव युवराज सिंह तोमर का विशेष योगदान रहा। प्रतियोगिता में कामरा प्रोडक्शन हाउस फाउंडर हेमा मौर्या, रेनू मौर्या एवम वरिष्ठ मैराथन खिलाड़ी गिरीश बिष्ट उपस्थित थे।निर्णायक भूमिका मे पवन वर्मा, दिया कांगणा, छाया श्रीवास्तव और चंदन वर्मा मौजूद थे। ओवरऑल महिला चेम्पियन का पुरस्कार डेड लिफ्ट एंड बेंच प्रेस मे रमन जीत कौर व नमिता को और पुरुष वर्ग मे हरजोत नागरा व मुहम्मद नाजिम को दिया गया। सभी विजेताओं को नगद राशि ,मेडल व प्रमाणपत्र प्रदान किये गये। यह प्रतियोगिता उत्तराखंड पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के दिशा निर्देशन आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता द्वारा राष्ट्रीय स्तर की कानपुर मे आयोजित होने वाली आगामी प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *