भोंपूराम खबरी। दोस्तों,मेरी यह पोस्ट पढने के लिए दो मिनट का समय अवश्य निकालें। यह मात्र एक पोस्ट नहीं है बल्कि एक चार साल की मासूम का जीवन बचाने का भागीरथी प्रयास है। यह एक यज्ञ है जिसमे आपके सहयोग की आहुति चाहिए। यहाँ बीते एक साल से डॉक्टर्स और अस्पतालों के चक्कर लगाता एक मजबूर पिता है। अपनी बेटी के जीवन की गुहार लगाती एक अभागी माँ है।
दोस्तों, रुद्रपुर शहर के मेरे व्यापारी मित्र की चार साल की बेटी काव्या को साल 2021 के मई महीने में दायें पैर में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में दिखाया गया। सघन परीक्षणों के बाद डॉक्टर्स ने बताया कि काव्या को दाहिनी जांघ की पेल्विस हड्डी में कैंसर है जिसे विज्ञान की भाषा में EWING SARCOMA कहा जाता है। इसके बाद काव्या के पिता ने दिल्ली के राजीव गाँधी कैंसर अस्पताल से लेकर AIIMS और मैक्स अस्पताल में अपनी बेटी को दिखवाया व हरसंभव इलाज करवाया। यहाँ तक कि देश के किसी वैद्य अथवा आयुर्वेदिक चिकित्सक का दरवाजा नहीं छोड़ा। बच्ची का इलाज शुरू हुआ तो आरम्भ के छह महीने में ही छह बार कीमोथेरपी की गयी।
इसके पश्चात डॉक्टर्स ने बच्ची की पेल्विक हड्डी हटाने का सुझाव दिया लेकिन उसमे बच्ची की पूरी जिंदगी बिस्तर पर ही कटती। पिता ने अपनी सारी पूँजी लगाकर, और अपना सारा व्यापार आदि भी बच्ची के इलाज में लगाकर कुल तेरह बार कीमोथेरपी कराई। जिसमे से आखिरी कीमो सोलह मई को हुई है। इस पूरे प्रयास में बीस लाख रुपये से अधिक खर्च हो चुका है। अब इस व्यापारी मित्र के पास अपनी बच्ची के इलाज के लिए कुछ नहीं बचा है। ऐसे में हमने आगे बढ़कर नगर के समाजसेवियों, सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक संगठनों के साथ मिलकर इस बच्ची का जीवन बचाने का प्रयास करने का निर्णय लिया है।
डॉक्टर्स के अनुसार इस बच्ची की अभी 45 बार रेडिएशन थेरेपी होनी है और उसके बाद सर्जरी से भी इनकार नहीं है। जिसका समस्त खर्च लगभग 25 लाख रुपये आएगा। दोस्तों, यह बच्ची जीवन मृत्यु के बीच त्रिशंकु की तरह झूल रही है। चार साल की इस अबोध ने बीते एक साल में दवाओं, इंजेक्शन, थेरेपी के नाम पर भयावह कष्ट झेला है। लेकिन उसकी जिजीविषा और माता-पिता के भरसक प्रयासों से उसकी श्वासें अभी गतिमान हैं। यदि हम और आप सब मिलकर इस बच्ची के लिए कुछ न कुछ सहयोग करने का सोच लें तो यह अमूल्य मानव जीवन बचाया जा सकता है और इस बच्ची के माता-पिता के चेहरे से गायब हो चुकी हंसी भी हम उन्हें दे सकते हैं।
मैं आप सभी सम्मानित दोस्तों, भाइयों, बहनों, माताओं, बुजुर्गों, सक्षम व्यापारियों, उद्योगपतियों से आह्वान करता हूँ कि इस नेक कार्य में आगे आयें और मानव जीवन बचाने का सबसे अनमोल कार्य करें। मदद के इच्छुक लोग नीचे दी गयी बैंक डिटेल्स में अपना यथासंभव अंशदान कर सकते हैं।
कृपया आप सभी इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे।
Account details
053301555568 ICICI bank
Chirag Ahuja
Ifsc code ICIC0000533
Gpay ,phone pay 9897859521