भोंपूराम खबरी। आवास विकास स्थित श्री शिव शक्ति मंदिर सभा के त्रिवर्षीय चुनाव के लिए वर्ष 2022 से 2025 तक के लिए सर्वसम्मति से पवन वर्मा को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस मौके पर पुरानी कमेटी ने बैठक में आय व्यय का हिसाब दिया।बैठक मे चुनाव प्रभारी आनंद कुमार की देखरेख में वर्ष 2022- 25 के लिए चुनाव की घोषणा की गई जिसमें सर्वसम्मति से उपस्थित सभा सदस्यों ने एक स्वर मे पवन वर्मा को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में यह भी तय किया गया कि आगामी 3 वर्षों में धर्मशाला का निर्माण , सौंदरीयकरण सहित अनेकों कार्य के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष पवन वर्मा ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मंदिर सभा द्वारा दी गई है उसे पूर्ण निष्ठा के साथ करेंगे साथ ही मंदिर में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं के लिए हर वर्ष धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा मंदिर के विकास के लिए कमेटी का गठन करेंगे ।इस अवसर पर नव मनोनीत अध्यक्ष पवन वर्मा को बधाई देने वालों में पूर्व अध्यक्ष हरी शंकर अग्रवाल,बलदेव खेड़ा,नरेश अग्रवाल,कस्तूरी लाल तगरा,संजय जुनेजा,श्रवण गोयल,रामस्वरूप भर्ती,प्रेम नाथ ढल्ला,देवी दयाल गुप्ता,अभय गोयल, पूरन चंद जोशी,भूपेंद्र चौधरी,अश्वनी नागपाल,अश्वनी नागपाल आदि लोग उपस्थित थे।