भोंपूराम खबरी। कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संगठन महासचिव रामकृष्ण सैनी ने भाजपा पर ईडी की कार्यवाई के माध्यम से राहुल गांधी को बार बार परेशान करने का आरोप लगाया है । उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस बदसलूकी और गुंडागर्दी पर उतारू हो गयी है जिसकी जितनी निंदा की जाए उतनी ही कम है । उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस कार्यालय में प्रवेश कर दिल्ली पुलिस ने कार्यकर्ताओ को पीटा और तानाशाही दिखाते हुए आपराधिक अत्याचार का नमूना पेश किया है । इससे यह साफ दिखता है कि ये भाजपा सरकार के आठ वर्ष के कार्यकाल मे यह काले अध्याय के समान है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार संविधान की धज्जियां उड़ा रही है वर्तमान समय भारत मे जो स्थिति बन रही है उससे लगता है कि अब केवल औपचारिक रूप से आपात काल का ऐलान होना बाकी रह गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की मनमानी के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करते रहेंगे और देश मे लोकतंत्र को बचाने में न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए सड़कों पर उतर कर अपना पुरजोर प्रदर्शन करते रहेंगे ।