भोंपूराम खबरी,हल्द्वानी। यहां एक बार फिर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं हादसे का कारण कारण बाइक की तेज रफ्तार बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार रविवार देर रात नई बस्ती निवासी आसिफ , अहद ,अरशान तीनों एक बाइक से घूमने के लिए निकले थे गोला बाईपास पर कूड़ा घर के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिससे आसिफ अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके दो साथी अहद और अरशान घायल हो गए घटना की जानकारी मिलने पर बनफूल पुरा थाने के एसओ नीरज भाकुनी मौके पर पहुंचे और घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि बाइक की रफ्तार काफी तेज होने के चलते यह हादसा हुआ।