रिपोर्टर : यशवंत कुमार
भोंपूराम खबरी, किच्छा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद पूरे उत्तराखंड मे 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं के लिए बुस्टर डोज फ्री कर दी है।ऊधम सिंह नगर के जनपद के सीएचसी किच्छा मे बुस्टर डोज फ्री होने के बाद पहले दिन बडी संख्या मे युवाओं ने बुस्टर डोज लगवाने पहुचे।बुस्टर डोज लगवाने पहुचें युवाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बूस्टर डोज को फ्री कर प्रदेश की आम जनता को बड़ी राहत देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बूस्टर डोज फ्री होने से बड़ी संख्या में प्रदेश के लोग बूस्टर डोज लगाएंगे जिससे कोविड-19 के खतरे को कम किया जा सकेगा। वही सीएससी अधीक्षक डॉ एच सी त्रिपाठी ने कहा कि सरकार की तरफ से मिले दिशा निर्देश के बाद से हमने अपनी तैयारी पूरी कर ली है और आज से 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को फ्री में बूस्टर डोज लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही जगह जगह कैंप लगाकर 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को बूस्टर डोज लगाई जाएगी।