सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

भोंपूराम खबरी,गदरपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मे पूर्व काबीना मंत्री और क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे की धर्मपत्नी श्रीमती मनविंदर पांडे द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान विद्यालय में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सरस्वती शिशु मंदिर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंची पूर्व शिक्षा मंत्री और क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे की धर्मपत्नी श्रीमती मनविंदर पांडे द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी में संवाद और देशभक्ति से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम का संचालन योगेन्द्र शर्मा के द्वारा किया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम मे कार्यक्रम के अध्यक्ष वेदराज बजाज , संरक्षक हरवंश लाल छाबड़ा, प्रबंधक चौधरी विनोद सिहं फौगाट , अध्यक्ष वरयाम चंद काम्बोज ,उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिरोही , उपाध्यक्षा श्रीमती अंजलि चौधरी, सह प्रबंधक दर्शन सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष श्री विनोद चुघ, प्रधानाचार्य धीरज कुमार राम प्रसाद ध्यानी, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजकुमार भुड्डी, अतुल पांडे, सुबोध शर्मा, दीपक सुधा, डाॅ० विनीत, डाॅ० विप्रजीत विशवास, अजय अहूजा ,सोनू पोपली, चंकित हुड़िया, प्रधानाचार्य धीरज कुमार पंत रंजीत जी, ज्योति अरोरा, प्रतिमा शर्मा , मीना, प्रीति,लक्ष्मी सहित विद्यालय परिवार मौजूद रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *