भोंपूराम खबरी,गदरपुर। सस्ता गल्ला विक्रेता पर मनमानी करने और दूसरे स्थान पर राशन बांटने का आरोप लगा वार्ड वासियों ने पूर्ति निरीक्षक को ज्ञापन सौंप राशन को पूर्व निर्धारित स्थान पर बांटने की मांग की। आवास विकास के दर्जनों लोगों ने सभासद मनोज गुंबर के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय स्थित पूर्ति निरीक्षक कार्यालय पर एकत्रित होकर वार्ड के सस्ता गल्ला विक्रेता पर मनमाने तरीके से दूसरे स्थान पर राशन बांटने का आरोप लगाते हुए एक ज्ञापन पूर्ति निरीक्षक हरिश्चंद्र को सौंपा। ज्ञापन में वार्ड वासियों का आरोप है कि वार्ड में पिछले काफी लंबे अरसे से एलआईसी ऑफिस के सामने राशन बांटा जाता था लेकिन मौजूदा समय में उसको वहां से हटवा कर किसी दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया जिससे वार्ड के लोगों में भारी रोष है। वार्ड वासियों का कहना है कि सस्ता गल्ला विक्रेता पूर्व निर्धारित स्थान के बजाय उससे करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर राशन का वितरण कर रहा है जिसके कारण बुजुर्गों और महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। उन्होंने खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर राशन को पूर्व निर्धारित स्थान पर वितरित कराए जाने की मांग की। जबकि सस्ता गल्ला विक्रेता का पक्ष जानने पर उनका कहना कि वर्ष 2013 से आवास विकास के राशन कार्ड धारकों को टंकी वाली गली में राशन वितरण किया जा रहा था और आज भी टंकी वाली गली में ही राशन वितरण किया जा रहा है। जबकि इस मामले पर सस्ता गल्ला विक्रेता का कहना है कि जनहित के मामले को देखते हुए इसे राजनीति से दूर रखना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में सभासद मनोज गुंबर, ज्ञानचंद बजाज, छोटेलाल, परमजीत सिंह पम्मा, दुर्गादत्त, विजय कुमार, किशन, राकेश विश्वास, आशीष चुग, अमन सचदेवा, नरेश मक्कड़, संध्या गोयल, नैना जोशी,अनु मेहरा, रिया गुंबर, ज्योति रानी, आदि सहित तमाम वार्ड वासी मौजूद थे।