भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। थाना पंतनगर सिडकुल की एक कंपनी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। कंपनी में आग लगने की वीडियो भी वायरल हो रही है बताया जा रहा है कि कंपनी में अफरातफरी मच गई। कंपनी कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि मंगलवार रात करीब आठ बजे सिडकुल के सेक्टर 7 में स्थित मेक्स मेड कंपनी में अचानक आग लग गई। आग लगने का वीडियो भी वायरल हो रहा। कंपनी के कर्मियों में अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि आग की सूचना मिलने पर चार गाडियां दमकल की पहुंची और कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने का अज्ञात है। दमकल विभाग के मुताबिक आग से ज्यादा नुकसान होने का अनुमान नहीं है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हालांकि थाना पंतनगर पुलिस भी मौके पर पहुंची। बता दें कि दो दिन पहले बिरटानिया कंपनी में आग लग गई थी।