भोंपूराम खबरी,यूपी उत्तराखंड के बॉर्डर सिरसा चौकी के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर की टक्कर हो गई. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्ऱ़ॉली श्रद्धालुओं सहित पलट गई और मौके पर चीख-पुकार शुरू हो गई. आनन फानन में बरा चौकी पर सिरसा चौकी पुलिस (Police) ने राहगीरों की सहायता से दर्जनों घायलों को बहेड़ी और किच्छा सहित जिला अस्पताल ले जाया गया. जिला अस्पताल में भी 17 लोगों का इलाज चल रहा है. जबकि कुछ लोगों को सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी रेफर किया गया है. इसके अलावा बहेड़ी अस्पताल भी घायलों को भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक शक्ति फार्म क्षेत्र के बगसर से ट्ऱ़ॉली में सवार होकर उत्तम नगर के गुरूद्वारे में जा रहे थे. बताया जा रहा है कि रविवार के दिन मस्या का त्यौहार था इसी के चलते बगसर गांव के लोग गांव की ही ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर उत्तम नगर के गुरुद्वारे में जा रहे थे. श्रद्धालुओं से भरी ट्ऱ़ॉली जैसे ही अभी सिरसा मोड़ के पास एनएच 74 पहुंची और जब चालक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को घुमाया वैसे ही पीछे से तेज गति से आ रहे कंटेनर ने ट्रॉली में टक्कर मार दी. जिससे ट्रॉली में सवार 42 से अधिक श्रद्धालु ट्रॉली के नीचे आ गए।