भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर । सीबीएसई ने आज सुबह कक्षा 12वीं के परिणाम जारी कर दिए। इस बार 12वीं में देहरादून रीजन के तीन छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया है। जिसमें ऋषिकेश के अभिनव, रुद्रपुर की हरमन और अमरोहा यूपी की कशिश यादव ने 498 अंक प्राप्त किए हैं। रूद्रपुर की छात्रा हरमन बब्बर ने 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। आदर्श कालोनी निवासी हरमन बब्बर आरएएन पब्लिक स्कूल भूरारानी की छात्रा हैं। वहीं ऋषिकेश के अभिनव उनियाल ने भी 99.6 अंक प्राप्त किये हैं। रुड़की की स्नेहा ने 99.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। जिसके बाद से इनके घर में जश्न का माहौल है। ऋषिकेश के अभिनव उनियाल ने 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वह डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का छात्र हैं। अभिनव ने 500 में 498 अंक प्राप्त किए हैं। अमरोहा की कशिश ने 99.6 प्रतिशत अंक हासिल कर देहरादून रीजन टाप किया है। रुड़की के ग्रीनवे माडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा स्नेहा गुसाईं ने 12वीं में 99.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। यह छात्रा कामर्स ग्रुप से है। जबकि इसी विद्यालय के हर्षवर्धन गुप्ता ने 98.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। बता दें देहरादून रीजन में उत्तराखंड के 13 और उत्तर प्रदेश के 8 जिले शामिल हैं। 12वीं में 92.71 फीसदी छात्र-छात्रा पास हुए हैं। वहीं ओवरआल प्रदर्शन के आधार पर 16 रीजन में से देहरादून 15वें स्थान पर रहा। देहरादून का परिणाम 85.39 प्रतिशत रहा। रूद्रपुर के विद्यालयों ने इस बार भी सीबीएसई परीक्षा में अपना शानदान प्रदर्शन किया। आरएएन स्कूल के साथ ही जेसीज पब्लिक स्कूल, होली चाइल्ड स्कूल, ऑक्सफोर्ड, रेनबो स्कूल, कोलम्बस स्कूल,डीपीएस स्कूल, ब्लूमिंग डेल्स, गुरूनानक पब्लिक स्कूल,कान्फ्रलूएंस स्कूल आदि स्कूलों के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। परिणाम घोषित होने के बाद आज स्कूलों में विद्यार्थियों ने जश्न मनाते हुए मिष्ठान वितरित किया।