भोंपूराम खबरी,गदरपुर। दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणामों में सेंटमेरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारते हुए शत प्रतिशत जीत हासिल की। हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में छात्र कार्तिक जायसवाल ने 92.8 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान, प्रिया पानू ने 90.4 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय स्थान एवं आयशा व जैसलीन संधू ने 88.8 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रों की सफलता पर स्कूल के प्रिंसिपल फादर जिम्मी एवं फादर सन्नी ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। फादर जिम्मी ने बताया कि आईसीएसई की दसवीं बोर्ड परीक्षा में सेंटमेरी स्कूल के 71 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिसमें से 68 ने प्रथम व तीन ने द्वितीय श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की है।