हरेला पर्व पर रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन ने किया पौधारोपण

भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर,हरेला पर्व के अवसर पर रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन ने तपस्या विहार कॉलोनी में पौधारोपण अभियान चलाकर विभिन्न प्रजातियों के 60 से अधिक पौधे रोपे।इस दौरान कॉलोनी के आईआईटी में प्रवेश पाने वाले दो छात्रों शिखर चौबे और राहुल चौहान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में वृक्षों को संरक्षण कर पृथ्वी को स्वच्छ और हरा भरा रखने के लिए संकल्प लिया गया। रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष विजय आहुजा ने कहा कि पर्यावरण और मानव का संबंध बहुत ही घनिष्ट है। मनुष्य को भोजन हवा, पानी व अन्य जरूरतों के लिए पर्यावरण पर ही निर्भर रहना पड़ता है ।उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिएं अधिक से अधिक पैड पौधे लगाने और उनका सरक्षण किए जाने की जरूरत है।

तपस्या बिहार कालोनी कमेटी के वरिष्ठ सदस्य उमेश शर्मा ने कहा कि जितने अधिक पेड़ लगेंगे, उतनी ही धरती हरी भरी होगी और उतनी ही बीमारियां दूर होगी और हमारा जीवन खुशहाल होगा।

मनीष अग्रवाल ने कहा कि कॉलोनी आज लगाए पौधों के संरक्षण का कार्य करेगी।इस अवसर पर अवनीश राय,धीरज भट्ट,विजय शंकर।पवन सक्सेना,नरेंद्रर चौहान,टी एन सिंह,सुयेश शर्मा,अमन चौहान,राहुल चौहान,शिखर चौबे,लता शर्मा,ऋतु अग्रवाल, राजकुमार मनोज मिश्रा,संजय चौबे,सुनील आर्य,रविंद्र कुमार, मिंटू अरोरा,राजीव कामरा,मोहन उपाध्याय,आलोक जैन, मुनेंदर कुमार,राम अधिकारी, उदय बाश्नेय, चंद्र कला राय,नीलम कांडपाल,पिंकी तिवारी,सोनम सिंह, मैरी थापा, रुनु शर्मा,प्रिया छाबड़ा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *