भोंपूराम खबरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मंजूनाथ टीसी के द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में होटल ढाबों व सार्वजनिक स्थानों शराब पीने व पिलाने वालों की चेकिंग कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर के नेतृत्व में अभियान चलाया गया जनपद के थानों द्वारा निम्न कार्यवाही की गई।
कोतवाली खटीमा पुलिस द्वारा में होटल ढाबों की आकस्मिक चैकिंग की गई तो अनियमितता पाए जाने पर 16 होटल/ढाबों का चालान कर 7000 रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया।
रुद्रपुर पुलिस द्वारा सड़क किनारे लगे ठेली व होटलों में शराब पीने व पिलाने वाले 52 व्यक्तियों का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर 13,250 रुपए वसूल किए गए वह एक दुकानदार का 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
झनकईया पुलिस द्वारा होटल ढाबों की चेकिंग के दौरान एक ढाबा स्वामी द्वारा अपने ढाबे में अवैध रूप से शराब पिलाए जाने पर ढाबा स्वामी के विरुद्ध अंतर्गत धारा 21/60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया।