ज़ी म्यूजिक फेम सिंगर हरमान नाज़िम के गाने की शूटिंग नाहिद खान के निर्देशन में हुई पूरी, जल्दी ही होगा गाना रिलीज़ 

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। ज़ी म्यूजिक फेम अपनी आवाज़ का जादू बिखेरने वाले सिंगर हरमान नाज़िम के लव सांग ‘तेरी याद’ गाने पर वीडियो फिल्मांकन की शूटिंग पूरी हो गई है। यह गाना बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफार्म के अलावा अन्य कई प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगा।

‘तेरी याद’ नाम से बन रहे इस लव सांग को चित्राश्रम और ‘जन्नत फिल्म्स एंड म्यूजिक’ के बैनर बनाया जा रहा है। जिसे रुद्रपुर के विभिन्न लोकेशन पर फिल्माया गया है। इस गाने का डायरेक्शन फिल्मकार और लेखक नाहिद खान ने किया है। ‘तेरी याद’ लव सांग के डायरेक्टर नाहिद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस लव सांग में मुख्य भूमिका हल्द्वानी के युवा उभरते कलाकार हिमांशु तिवारी और दिव्या नगरकोटी ने निभाई है। जबकि इनके सहायक की भूमिका में रणवीर सिंह व रोहित शर्मा ने अपना किरदार निभाया है। यह गाना प्रेम पर आधारित है।   ‘जन्नत फिल्म्स एंड म्यूजिक’ के डायरेक्टर नाहिद खान ने बताया कि इस गाने की शूटिंग आवासीय कालोनी सामिआ लेक सिटी और मेट्रोपोलिस माल की खूबसूरत लोकेशन पर की गई है।

इस गाने को अपनी मधुर आवाज़ ज़ी म्यूजिक फेम सिंगर हरमान नाज़िम ने दी है,जबकि इस गाने का संगीत अली फैसल ने दिया है। इसे लिखा है जे पी नीलम कुशवाह ने। इसे एडिट करेंगे साजिद अली। इस गाने के मीडिया पार्टनर सचिन रहेजा है। विशेष सहयोग ड्रीम वर्ल्ड प्रोडक्शन के मोहसीन का रहा है। जल्द ही यह गाना ओटीटी प्लेटफार्म के साथ अन्य कई प्लेटफार्म पर नज़र आयेगा।   शूटिंग के समापन पर डायरेक्टर नाहिद खान ने सामिआ लेक सिटी के डायरेक्टर सगीर खान,प्रबंधक चमन सिंह और मेट्रोपोलिस माल के देवीलाल का शूटिंग में सहयोग करने पर हार्दिक आभार व्यक्त किया है।  हल्द्वानी के हिमांशु तिवारी और दिव्या नगरकोटी ने किया जीवंत अभिनय

‘तेरी याद’ लव सांग में अभिनय करने वाले हिमांशु तिवारी हल्द्वानी के रहने वाले है,वो जन्नत फिल्म्स एंड म्यूजिक से जुड़े हुए है। इससे पहले उनका चर्चित लव सांग ‘मेरी मोहब्बत’ ओटीटी प्लेटफार्म एमएक्स प्लेयर और हंगामा म्यूजिक पर रिलीज़ के बाद हिट हुआ है। उनके हिंदी,कुमाउँनी, पंजाबी भाषा के कई सांग जल्द ही रिलीज़ होने वाले है। साथ ही वो जल्द ही एक वेब सीरीज़ में भी अपने अभिनय के जलवे बिखेरते नज़र आयेंगे। जबकि दिव्या नगरकोटी का ‘तेरी याद’ पहला सांग है,लेकिन इसके बाबजूद उन्होंने काफी अच्छा अभिनय किया है। उम्मीद की जा रही है कि दर्शको को यह सांग रिलीज़ होने पर ज़रूर पसंद आयेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *