आज अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आव्हान पर, प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा के नेतृत्व मे उत्तराखंड के 70 के 70 विधानसभा क्षेत्र में अग्निवीर भर्ती के विरोध में सत्याग्रह किच्छा शहर में सुबह 10:00 बजे अपराह्न 1:00 बजे तक गांधी विचारधारा के तहत सत्याग्रह करके धरना दिया । आज देश के प्रधानमंत्री मोदी सरकार अग्नि वीरों की भर्ती का रूप देकर उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है जब देश के प्रधानमंत्री मोदी जी पहले 2014 में देश के प्रधानमंत्री बने देश की जनता से वादा किया था प्रतिवर्ष दो करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष नौकरी देंगे लेकिन आज 8 साल हो चुके हैं 16 करोड़ लोगों की नियुक्ति होनी चाहिए, अपने बातों को पलटकर 10 लाख आर्मी में भर्ती अग्निवीर के रूप में किया जाएगा जो कि देश के भविष्य और देश के अग्नि वीरों के लिए बहुत बड़ा कुठाराघात है ।कांग्रेस इसका खुलकर विरोध करती है और जब तक देश के प्रधानमंत्री अपनी इस बातों को वापस नहीं लेते कांग्रेस गांधी विचारधारा के तहत सत्याग्रह करके इनकी मांगों को पूर्ण नहीं गांधी विचारधारा के पद सत्याग्रह करते रहेंगे । इस अवसर पर डॉ गणेश उपाध्याय, किच्छा विधानसभा अध्यक्ष गुड्डू तिवारी, नारायण सिंह बिष्ट, विनोद कोरंगा, रंजीत नगरकोटी ,मेजर सिंह, गुरचरण सिंह बब्बू और ताहिर मलिक ,मिसबाहउल ,पप्पू दुआ, विशाल साई, दलीप सिंह बिष्ट ,विक्रम कोरंगा प्रवीण सेन सोहन कोहली,धर्मेंद्र सिंधी ,प्रेम राज सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।