अघोषित विद्युत कटौती को लेकर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने डीजीएम कार्यलय पर प्रदर्शन

भोंपूराम खबरी।रुद्रपुर जिला मुख्यालय विधानसभा में अघोषित विद्युत कटौती से त्रस्त सैकड़ों नागरिकों में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में नगर निगम के सामने स्थित विद्युत वितरण मंडल के अधीक्षण अभियंता उप महाप्रबंधक राजकुमार विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता संजय तिवारी अधिशासी अभियंता दूसरी गोविंद सिंह कार्की और अधिकारी एसडीओ प्रथम अनुसंधान व प्रकाश चंद्र शाह का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। विद्युत संकट से आकर्षित नागरिकों के साथ ठुकराल ने अधिकारियों से विद्युत रोस्टर जारी करने व विद्युत कटौती की अवधि के संदर्भ में लिखित आखसनकी मांग करते हुए वही कार्यालय में जमीन पर धरने पर बैठ गये अधीक्षण अभियंता राजकुमार द्वारा उत्तराखंड विद्युत करपोरेशन के निदेशक (परिचालन) ललित प्रसाद जी से पूर्व विधायक ठकराल की वार्ता कराई परंतु ठुकराल व समर्थक लिखित आश्वासन मिलने पर ही धरना समाप्त करने पर ही डटे रहे बाद में अधिकारियों द्वारा ठुकराल को लिखित आश्वासन देने पर धरना समाप्त हुआ। इस दौरान संजय ठुकराल विपिन शर्मा बिट्टू वह भी टूटेगा रामबाबू रस्तोगी हेमानंद रस्तोगी अशोक रस्तोगी मिक्कू रस्तोगी मोनू रस्तोगी दिनेश गुप्ता अनूप देवनाथ कमल सैनी देवेश दिवाकर दीपक सिंह गुरबाज सिंह दिनेश कॉलेज लाल सर्वेश चौहान राजू गुप्ता सूरज आर्य अजय पाल हिमांशु मिटा गोविंद राय रविंद्र धार संतोष राय सरोज राय अंकित जितेंद्र कल्लू राम जसबीर हरीश कुमार शंकर दयाल अमनदीप सरोज कोली संजय कॉलोनी अकोली भागीरथ कोहली हिम्मत रामकोला कृष्ण कोली शैलेंद्र कॉलेज प्रेम कोहली भंडारी कोली राजेश कॉलेज कुंदन लाल कोली आशीष श्रीवास्तव दिनेश कोली केरु मंडल महेंद्र आर्य अरुण प्रजापति कमल राणा हरीश राणा जोंबी चंदा सोनू खुराना राजीव गुप्ता जोरन मंडल अमन गुप्ता चंद्रचूर अखिल विश्वास अमल मंडल कैलाश चंद विक्रम रावत सुमन रावत विनोद भाटी सुरेंद्र रावत संतोष दिवाकर गोविंद सरकार गोपी गुप्ता सत्य प्रकाश चौहान हीरा मंडल के मंडल सचिव मंडल शेरा ठाकुर सुखपाल मुकेश यादव गोविंद सिंह सन्नी पुराना राहुल सरीन मनोज छाबड़ा त्रिलोचन सिंह राजवीर सिंह विर्क प्रदीप त्यागी आनंद बिष्ट गुरमीत सिंह ढिल्लों जेपी सक्सेना अखिल भटनागर लाल वचन उपदेश गुप्ता सुशील वर्मा नवीन तिवारी दिलीप अधिकारी विशाल मेहरा बंटी कोली आदि लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *