भोंपूराम खबरी,पन्तनगर। गर्मी का मौसम आते ही झुग्गी झोपड़ियों में आग का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है, इसी के तहत पंतनगर में लालकुआं- बाईपास रोड पर इंदिरा कॉलोनी में अचानक भड़की आग से 1 दर्जन से अधिक झुग्गी झोपड़ियां जलकर राख हो गई। सुचना मिलने पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात किया तथा मौके पर फायर बिग्रेड व तहसीलदार को बुलाया! फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां से अधिक पहुंच पाई है। स्थानीय लोग आग बुझाने में जुटे हुए हैं, माना जा रहा है कि आग से दर्जनभर से अधिक श्रमिक परिवारों को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा है!
आग से भारी संख्या में श्रमिकों की बाईके, घरेलू सामान, राशन आदि भी जल गया। दो बच्चों को मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने आग की लपटों के बीच से बमुश्किल बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला आग बुझाने तक मौके पर मौजूद रहे, तहसीलदार, पटवारी व फायर बिग्रेड के कर्मचारियों के साथ नुकसान का आकलन करा सरकारी मदद कराने को निर्देशित किया ! पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने व्यक्तिगत सहयोग से पीड़ितों के लिए लंगर की व्यवस्था की! इस दौरान क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी !