अधिकारियों के साथ बैठक करते शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक,

 रुद्रपुर।  उधम सिंह नगर के जनपद प्रभारी व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण एवं नगर निकाय द्वारा किये गये विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। कौशिक ने विकास प्राधिकरण द्वारा किये गये निर्माण कार्यों व काशीपुर में स्टेडियम निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, रूद्रपुर में ट्रांसपोर्ट नगर परियोजन की स्थिति, खटीमा में बस अड्डा, रूद्रपुर मेें सुपर काॅम्पलैक्स, नानकमत्ता में पार्किगं व सभी नगर निकायो के कार्यो एवं कुडा निस्तारण की समीक्षा करते हुये अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा कि प्रत्येक नगर निकाय यह सुनिश्चित करे कि हाउस टैक्स एवं कमर्शियल टैक्स वसूली में विशेष रूप से अभियान चलाते हुये शत-प्रतिशत टैक्स वसूली करें। उन्होंने कहा कि जिन विकास कार्यो में टेंडर प्रक्रिया शुरू नही हुयी है उनमें 15 दिन में टेंडर प्रक्रिया पूरी करे। निर्देश दिये कि समस्त नगर निकायों में डोर टू डोर कलैक्शन, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में बनाये गये डीपीआर के तहत कार्यों का भौतिक सत्यापन करते हुये रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर नगर कस्बे का साफ-सुथरा रखना सबकी ज़िम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि नगर को किस तरह से सुन्दर बनाया जाये इस प्रकार के प्रोजेक्ट बनाये और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अन्तर्गत कार्य किया जाये। उन्होने कहा कि आगामी माह फरवरी में आयोजित होने वाली बैठक से पूर्व जो भी कार्य लम्बित है उन सभी कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना विकास प्राधिकरण के अन्तर्गत जो लक्ष्य दिया गया है उस लक्ष्य को समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जिस स्तर पर भी जो कार्यवाही करनी है उसको शीघ्र पुरा करें। उन्होने नोडल अधिकारी एमएनए नगर निगम रिंकु बिष्ट को निर्देश दिये कि सभी नगर निकायों के कार्यो की गहनता से समीक्षा करते हुये रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इस दौरान कौशिक द्वारा जिला योजना समीक्षा एवं कोविड-19 के कारण अवरुद्ध कार्यों को भी अनुमोदित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *