अधिकारियों ने लिया गल्ला मंडी का जायजा, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

भोंपुराम खबरी, किच्छा। नवीन गल्ला मंडी में मण्डी चेयरमैन कार्यालय में उपजिलाधिकारी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाल, मण्डी सचिव, व्यापार मण्डल अध्यक्ष, आढ़तियों व व्यापारियों से मण्डी में फल एवं सब्जी व्यापार व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उपजिलाधिकारी नरेश दुर्गापाल ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौर में लोगों को फल एवं सब्जी आसानी से प्राप्त हो। इसके लिए मंडी द्वारा व्यवस्था बनायी जा रही है। मंडी में किसानों व आढ़तियों को आने की किसी भी प्रकार की रोक नहीं है। मंडी में आने वाले पैकारों व थोक खरीदारों को मंडी में प्रवेश के लिए आढ़तियों के माध्यम से मण्डी द्वारा पास बनाये जायेंगे। मण्डी में फुटकर सब्जी, फल व्यापार को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। नवीन मण्डी में थोक में ही फल, सब्जी कारोबार होगा। व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार बजाज ने कहा कि मंडी के पैकार अपने आढ़तियों से सम्पर्क कर अपने पास जल्द से जल्द बनवा लें। इसके लिए एक निर्धारित प्रारुप तय कर दिया गया है। जो उनके पास मौजूद है। मण्डी प्रवेश अनुमति पास के द्वारा ही मंडी में प्रवेश मिलेगा तथा पैकार फल, सब्जी खरीद सकेंगे। मण्डी में कोविड-19 महामारी से संक्रमण एवं बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइ का पूर्णता पालन कराया जाएगा। साथ ही अनावश्यक भीड़ को आढ़ती इकट्ठा नहीं करेंगे तथा सैनिटाइजेशन और मास्क के बिना कोई भी आढ़ती व्यापार नहीं करायेगा। मंडी आढ़तियों में व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजकुमार बजाज, नबी हसन, शशि बजाज, तोताराम, अंकुर खुराना, अलीम, सुल्तान, आफताब आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *