पंतनगर। जैव प्रौद्योगिकी परिषद् के निदेशक एवं पंतनगर विश्वविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. डीके सिंह को अन्तर्राष्ट्रीय नोनी साइंस फेलोशिप अवार्ड से नवाजा गया। यह फेलोशिप आईसीएआर-भारतीय सब्जी शोध संस्थान, वाराणसी में सम्पन्न हुए अन्तर्राष्ट्रीय सोसायटी आॅफ नोनी साइंसेज, चेन्नई की वार्षिक प्रबन्ध कारिणी की बैठक के निर्णय के उपरान्त प्रो. सिंह को दी गई।
इस अन्तर्राष्ट्रीय सोसायटी के सचिव एवं केरला कृषि विद्यालय के पूर्व कुलपति डा. केवी पीटर ने इस फेलोशिप का प्रमाण-पत्र प्रदान किया। यह फेलोशिप प्रो. सिंह के द्वारा शिक्षा, शोध एवं प्रसार के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुये दी गई है। प्रो. सिंह वर्तमान में इसके अतिरिक्त हाॅर्टिकल्चर सोसायटी आॅफ इण्डिया, भारतीय सब्जी विज्ञान सोसायटी तथा कन्फेडरेशन आॅफ हाॅर्टिकल्चर एसोसिएशंस आॅफ इण्डिया के भी फेलो है। इसके अलावा पूर्व में भी विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से भी नवाजे जा चुके है। प्रो. सिंह ने बताया कि ऐसे प्रतिष्ठित फेलोशिप मिलने के उपरान्त व्यक्ति की जिम्मेदारी बढ़ जाती है जिसके हित को ध्यान में रख कर कार्य करने से विज्ञान और समाज भी लाभान्वित होता है।