भोंपूराम खबरी,गदरपुर। नेहरु युवा केन्द्र द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान तथा स्वच्छता पखवाड़ा मनाते विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
आवास विकास स्थित सिटी मॉडल इंटर कॉलेज में नेहरु युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी रविन्द्र सिंह के निर्देशन पर राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक मुस्कान चावला द्वारा युवा विकास के अंतर्गत किए गए कार्यक्रम में हर घर तिरंगा और स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया तदोपरांत सिटी मॉडल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य और प्रबंधक सतीश बत्रा के नेतृत्व में कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण करने के उपरांत सामान्य ज्ञान व पोस्टर ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सफल रहे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के अलावा अन्य बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। बच्चों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा के साथ तिरंगा रैली निकाली गई।इस दौरान मुस्कान ने छात्र छात्राओं को स्वच्छता पखवाड़ा के बारे में बताते हुए अपने आसपास सफाई व्यवस्था सुचारू रखने के अलावा 13 से 15 अगस्त तक अपने प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने की अपील की। इस मौके पर प्राध्यापिका सुनीता रानी, रेखा रानी, अक्षरा,अब्बास,सूरज,उदय, राहुल,ध्रुव एव दक्ष सहित तमाम बच्चे मौजूद रहे l