भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर में कच्ची शराब बनाने वाले शराब कारोबारी पुलिस और आबकारी विभाग से बचने के लिए नये नये तरीके खोज रहे। जंगलों के साथ नालियों के किनारों पर कच्ची शराब की भट्ठियां धधक रही, शराब कारोबारी पेड़ों पर भी शराब की भट्ठियां चढ़ाने से पीछे नहीं हट रहे, आबाकारी विभाग ने क्षेत्र के ग्राम अम्बर पुर में जो देखा उससे पूरा महकमा हैरान रह गया, रुद्रपुर क्षेत्र के आबकारी अधिकारी पीएस कन्याल के मुताबिक मुखविर की सूचना पर जब एक घर में पहुंचे तो उन्हें कहीं भी कच्ची शराब नहीं मिली, उन्हें लगा की सूचना झूठी है, लेकिन जब घर में रखे संदूक को हटाया तो उनके होश उड़ गये, संदूक के नीचे एक कच्ची शराब का का टैंक गढ़ा हुआ था। जिसमें 500 लीटर कच्ची शराब भरी हुई थी,आबकारी विभाग ने बडी कार्यवाही करते हुए दो अभियुक्त गिरफ्तार करने के साथ ही एक दर्जन चडी भट्टी तोडी 40000 किलो लहन मौके पर नष्ट किया । घरों के अन्दर 500लीटर के अन्डर ग्राउंड टैंक बने हुए जिसमें कच्ची शराब रखी हुई पाई गई । आबाकारी इंस्पेक्टर पीएस कन्याल ने कहा कच्ची शराब माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।