रुद्रपुर। उत्तराखण्ड रोडवेज संविदा/विशेष श्रेणी कर्मचारी संगठन की प्रदेश स्तरीय आम सभा का आयोजन रोडवेज बस स्टेशन, रूद्रपुर में किया गया। आम सभा में कई रोडवेज कर्मचारियों के समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए कई बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष महेश चन्द्र पाण्डे ने बताया कि संगठन की प्रमुख मांगो में उत्तराखण्ड परिवहन निगम में कार्यरत समस्त संविदा विशेष श्रेणी कर्मचारियो को नियमित करने तथा समान कार्य समान वेतन का लाभ दिये जाने, रोडवेज कर्मियों को माह अगस्त से दिसम्बर तक का लंबित वेतन शीघ्र ही एक मुश्त दिये जाने और संविदा/विशेष श्रेणी चालक, परिचालक एवं तकनीकी कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची तय की जाए और प्रदेश स्तर की वरिष्ठता सूची प्रकाशित करना शामिल है। इस दौरान वक्ताओं ने अपनी मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी। आम सभा में महामंत्री गोकुल सिंह, विरेन्द्र सिह, नाजिम खान, रमेश सिंह, हेम सती, दिनेश चन्द्र आदि थे।