आयुष मंत्रालय से मिली चंदोला मेडिकल कालेज को मान्यता 

 रुद्रपुर। आयुष मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रदेश में भर में मात्र एक चन्दोला होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एण्ड हाॅस्पिटल रुद्रपुर को मान्यता प्रदान की गई है। उक्त जानकारी देते हुए चन्दोला मेडिकल कालेज के एमडी डॉ किशोर चन्दोला ने आयुष मंत्रालय नई दिल्ली व प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है। डॉ चन्दोला ने बताया प्रदेश भर में निजी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज/यूनानी कालेज में आयुष मंत्रालय द्वारा प्रदेश भर के काॅलेज में उनके मेडिकल कालेज को मान्यता प्रदान की गई है जिसका वह आभार व्यक्त करते है। साथ ही उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को ग्राम छतरपुर, डाम, काॅलोनी में निःशुल्क कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गोलजू मंदिर व शिव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद छतरपुर में मंदिर प्रांगण में निशुल्क कैंप आरम्भ होगा जो 10 से 4 बजे तक चलेगा। जिसमें चिकित्सकों द्वारा मानसिक रोग, एलर्जी, पेट संबंधी रोग, बवासीर, हार्निया, जोड़ का दर्द, पीलिया, बुखार, एनीमिया, लिकोरिया, बच्चे ना होना, गांठ, रसूली व कोविड-19 से बचने तथा इम्यूनिटी पावर को बढ़ावा देने आदि की निशुल्क परामर्श, दवा व जांच की जाएगी। जिसमें डाॅक्टर सोनम पपनेजा, डाॅ. अर्चना, डाॅ. हर्षषा सिंह, डाॅ. मानसी श्रीवास्तव, डाॅ. विनीता, डाॅ. रितेश, डाॅ. अजय, डाॅ. शिवानी गुप्ता, डाॅ. विष्णु कांत त्रिपाठी, डायरेक्टर मनोज चंदोला आदि अपनी सेवाएं देंगे। साथ ही शुगर की भी निशुल्क जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *