भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद अंतर्गत रुड़की से आज सुबह-सुबह सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है यहां रुड़की के पथरी गांव निवासी एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई आरोपी शव को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार की सुबह रुड़की के पथराई गांव निवासी युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई आरोपी युवक के शव को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए। पुलिस को घटनास्थल पर युवक की बाइक मिली है मृतक की पहचान उसके आधार कार्ड से सतवीर निवासी झक्कड़ थाना पथरी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है युवक पंजाब जाने के लिए निकला था उसके साथ दो युवक और थे फिलहाल पुलिस ने हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है वहीं घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं। इधर पुलिस मामले की गहनता से तफ्तीश में जुटी हुई है वही घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।