उत्तराखंड राज्य का गठन किया था स्व. वाजपेई ने – चुघ

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर- देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश सह संयोजक भारत भूषण चुघ ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के निवासी स्व. वाजपेई को कभी नहीं भुला पायेगे क्योंकि प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए स्व. बाजपेई ने देवभूमि उत्तराखंड राज्य का गठन कर यहां के निवासियों की दशकों पुरानी मांग को पूरा किया था। उन्होंने कहा आज देवभूमि राज्य जिस गति से आगे बढ़ रहा है उसमें पूर्व प्रधानमंत्री स्व. बाजपेई का अहम योगदान है। श्री चुघ ने कहा कि स्व. वाजपेई ना सिर्फ भारत बल्कि संपूर्ण विश्व के महान नेताओं की श्रेणी में आते थे। उनका हर जगह सम्मान किया जाता था। श्री चुघ ने कहा देश के युवाओं का भविष्य बेहतर बनाने के लिए भी स्वर्गीय वाजपेई ने अपने कार्यकाल में निरंतर सार्थक कार्य किये। उद्योगों को बढ़ावा देकर देश में करोड़ों युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किया। श्री चुघ ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्वर्गीय वाजपेई के पद चिन्हों पर चलकर देश को चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर कर रहे हैं और संपूर्ण विश्व में श्री मोदी ने भी अहम स्थान स्थापित किया हुआ है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री मोदी की हल्द्वानी में प्रस्तावित रैली में शामिल होने के लिए जनपद से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ समर्थक प्रतिभाग करने जायेगे। यह रैली ऐतिहासिक साबित होगी और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की पूर्ण बहुमत के साथ जीत की नींव भी रखेगी। श्री चुघ ने कहा कि रैली की अपार सफलता के लिए वह कार्यकर्ताओं के साथ संपूर्ण क्षेत्र में जाकर प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *