उत्तराखंड शासन ने कोरोना संक्रमितो के लिए सिटी स्कैन के रेट किये तय

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। उत्तराखंड शासन ने कोविड-19 संक्रमित व गरीब वर्ग के लिए सिटी स्कैन के नए रेट तय किये है। जिसका आदेश सचिव पंकज कुमार पांडेय ने जारी कर दिया है। शासन के इस आदेश से लोगो को बड़ी राहत मिलेगी। वही लोगो ने इस पर सरकार का आभार भी जताया है
उत्तराखंड शासन के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा अनुभाग – 1 के सचिव पंकज कुमार पांडेय द्वारा जारी आदेश अनुसार कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत आमजनमानस को बेहतर एवं सर्व सुलभ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य में संचालित निजी रेडियोलॉजी सेंटरों में कोविड संक्रमित मरीजो व गरीब लोगों को नए रेट के अनुसार सिटी स्कैन किया जाएगा। जिसके तहत ऐसे लोगो को एचआरटीसी थ्रोक्स लेस्स देन 16 स्लाइस (hrtc throx less than 16 slice) के लिए 2800 रुपए और एचआरटीसी थ्रोक्स मोर देन 16 स्लाइस (hrtc throx more than 16 slice) के लिए 3200 रुपए तय किये है। शासन के इस आदेश से कोरोना का दंश झेल रहे लोगो को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *