भोंपराम खबरी,उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी मंजू नाथ टीसी के आदेशानुसार चार महिला उप निरीक्षकों तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया गया हैं। जिसमे महिला उप निरीक्षक नेहा राणा को पुलिस लाइन से कोतवाली रुद्रपुर। महिला उप निरीक्षक नीलम मेहरा को पुलिस लाइन से कोतवाली किच्छा। महिला उप निरीक्षक सुप्रिया नेगी को कोतवाली खटीमा से कोतवाली काशीपुर। महिला उप निरीक्षक रूबी मौर्या को कोतवाली काशीपुर से कोतवाली खटीमा।