भोपूराम खबरी,काशीपुर। उत्तराखंड राज्य में प्राकृतिक तथा मानव जनित आपदा से निपटने के लिए 15वीं वाहिनी एनडीआरफ गदरपुर ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज काशीपुर में छात्राओं संबंधी प्रशिक्षण दिया। करीब 18 दिनों तक चलने चलने वाले प्रशिक्षण शिविर की देखरेख चेनानी सुदेश कुमार दलाल और प्रवीण कुमार ओझा करेंगे। साथ ही एनडीआरएफ की एक टीम सभी तहसीलों का भ्रमण करेगी। और आपदा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी इकट्ठा करेगी। इस दौरान इस टीम के द्वारा जिले के कई स्कूलों गांव और समुदाय में आप दा के प्रति जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम भी किए जाएंगे। और कई स्कूलों में स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। एनडीआरएफ द्वारा बताया गया कि कॉमिक्स द्वारा किया जाने वाला यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। जिसे राज्य के 7 जिलों में कराया जाएगा। इसका उद्देश्य उस विशेष इलाके में आने वाली संभावित आपदा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों की जानकारी लेना है। ताकि आपदा न्यूनीकरण और आपदा प्रबंधन के लिए कार्यकारी योजना बनाई जा सके। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं के अतिरिक्त अध्यापक और प्राध्यापक दीपा विश्नोई और एनडीआरएफ के पदाधिकारी अमलेश कुमार निरीक्षक दीपचंद सोहन सिंह और तेरा रेस्क्यू द्वारा स्कूल में आपदा संबंधित ट्रेनिंग दी गई।