भोंपूराम खबरी,गदरपुर। एनडीआरएफ की 15वीं बटालियन के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत किए गए विभिन्न आयोजनों के अलावा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।
स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर लोगों में देश भक्ति और देश प्रेम की भावना को जागृत करने के लिये एनडीआरएफ की 15वीं बटालियन के जवानों द्वारा पिछले कुछ दिनों में तिरंगा रैली सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कमांडेंट सुदेश कुमार दराल के दिशा निर्देशन में किया गया। आजादी को धूमधाम के साथ मनाये जाने और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को बटालियन के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान में जवानों ने अस्पताल परिसर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने पर जोर दिया। इस दौरान कमांडेंट सुदेश कुमार दराल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाए जाने को लेकर देशवासियों में खासा उमंग व उत्साह है। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक पल को और भी अधिक यादगार बनाए रखने के लिए सभी को अपने प्रतिष्ठानों एवं घरों पर तिरंगा फहराना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखने की भी अपील की। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव सरना एवं एनडीआरएफ के सीएमओ अनिल कुमार, शैलेश कुमार, उप सेनानी भूपेंद्र कुमार, निरीक्षक अमृत लाल मीणा, उपनिरीक्षक दीपक कठेत, इंस्पेक्टर प्रकाश चंद्र पांडे आदि मौजूद रहे।