भोंपूराम खबरी,गदरपुर। एनडीआरएफ की 15वीं बटालियन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर एसएस पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। एनडीआरएफ के जवानों ने लोगो से अपने अपने प्रतिष्ठानों एवं घरों पर तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगांठ को मनाने की अपील की।
एनडीआरएफ की 15वीं बटालियन के जवानों ने सेनानायक सुदेश कुमार दराल के कुशल मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगांठ के मौके पर देश प्रेम के गौरवशाली इतिहास को हर्ष पूर्वक मनाने को लेकर एसएस पब्लिक स्कूल में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के करीब 830 छात्र-छात्राओं के अलावा 45 अध्यापकों ने आपदा प्रबंधन के लिए स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के आयोजन के साथ-साथ तिरंगे के सम्मान को लेकर लोगों से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने का आह्वान किया। इस दौरान सेनानी सुदेश कुमार दराल ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव भारत सरकार की एक पहल है जो स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ और अपने लोगों संस्कृतियों और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को प्रदर्शित करती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनडीआरएफ के सहायक सेनानी राजू एस धपोला, विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कांडपाल, मैनेजिंग डायरेक्टर डीपी सिंह के अलावा सव इंस्पेक्टर लवीश कुमार की टीम के द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।